अचानक सोनवानी ब्लाक पहुंचे सीडीओ ने प्रशासक से लिया जायजा
हल्दी, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन औचक बगल में स्थित ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पहुंच गये। उन्होंने उपस्थति ब्लॉक कर्मियों से सामुदायिक शौचालय, शौचालय आवास की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने मनरेगा खजांची उपेंद्र से मनरेगा की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात अल्प समय में लौट गए।इस दौरान खंड प्रशासक पीपी त्रिपाठी,एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे, एडीओ आईएसबी धीरेश गुप्ता, राजकुमार, उपेंद्र, पिन्टू समेत अन्य ब्लाककर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments