बलिया में बदमाशों ने कोटेदार को मारी गोली, मौत
हल्दी। सहतवार थाना क्षेत्र के पचेव देवी मंदिर के समीप अज्ञात बदमाशों ने 50 वर्षीय अधेड़ को गुरुवार की देर शाम गोली मार दी।आस पास के लोगों ने उनको घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह निवासी कोटेदार लल्लन पान्डेय 50 पुत्र रामचंद्र पान्डेय गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे कहीं से आ रहे थे।वह जैसे ही गांव के समीप स्थित देवी स्थान के पहुंचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तबाड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की।जिसमें दो गोली लल्लन पान्डेय को गई।सूचना पाकर हल्दी व सहतवार पुलिस मौके पर पहुंच गई है।जिला अस्पताल में भी पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं।उनकी मृत्यु की सूचना पाकर गांव में कोहराम मच गया है।परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments