मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री शहरी लाभार्थियों योजना का हुआ लाईव प्रसारण
रेवती (बलिया)। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रथम/द्वितीय/तृतीय किस्त की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट नगर पंचायत रेवती कार्यालय पर किया गया। जिसमे नगर के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत लाभार्थियों सहित नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक पाण्डेय", सभासद रुपेश पाण्डेय, कौशल कुंवर, सुरेन्द्र चौहान, प्रेम साहनी,गोलू पटेल , छठ्ठू ठाकुर , मुनमुन पाण्डेय, जल लिपिक वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, दीपक कुमार, प्रशांत, छठठू लाल, इमरान अहमद, डूडा के प्रभात जी आदि उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments