रोजगार महासम्मेलन में शामिल होने को मनियर के रोजगार सेवको ने लखनऊ किया कूच
मनियर, बलिया । उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ईकाइ मनियर के रोजगार सेवको ने अपनी मांगों को लेकर रोजगार महासम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को लखनऊ कूच कर दिए।
रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी मनियर को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि हम रोजगार सेवक अपनी मांगों को लेकर 22 जनवरी को लखनऊ में ग्राम रोजगार सेवकों का होने वाले महोत्सव के आयोजन में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिसमें प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। प्रदेश के अह्वाहन पर 21 व 22 जनवरी तक किसी भी प्रकार की विभागीय कार्य या बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। लखनऊ रवाना होने वालो मे जितेंद्र वर्मा ,अनुपम तिवारी ,हरेराम जी तिवारी, अशोक कुमार, उमेश यादव ,दिनेश यादव, मनोज ,सुनील ,इब्राहिम अब्बास ,अनिल कुमार, दिलीप ,मदन ,गंगासगर, अरबिन्द ,जनार्दन, बिस्वजीत ,जयप्रकाश, संजय यादव ,धरमेद्र, ओमप्रकाश ,मनेजर, जयप्रकाश गुप्ता, बिमलेश, कुन्ति देवी ,पुष्पा देवी, कीरन यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments