मऊ ने बक्सर को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित 23 वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को काफी हर्षोल्लास के बीच सीएसआईएल के एमडी रमेश सिंह ने किया। सुभाष इंटर कालेज के मैदान में उद्घाटन मैच बक्सर और मऊ के बीच खेला गया। इसमें मऊ की टीम ने बक्सर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। कड़ाके की ठंड होने एवं देर से मैच आरम्भ होने के बावजूद भी मैदान पर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटी रही।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 211 रन का बड़ा स्कोर लक्ष्य दिया। जिसमें एहसान जमाल ने 11 चौके और 6 छक्के की बदौलत 95 रन की साझेदारी की तथा राहुल ने 2 चौका, 7 छक्का के सहयोग से 23 गेंद पर 57 रन का योगदान किया। जवाब में उतरी बक्सर की टीम ने 113 रन पर ऑल आउट हो गई। बक्सर के तरफ से खेलते हुए आशीष ने 47 रन की साझेदारी की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मऊ के एहसान को विजय मिश्र ने प्रदान दिया। अंपायर की भूमिका में हीरालाल, राजेश यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका में राजेश सिंह रहे। जबकि स्कोरिंग की भूमिका राजीव सिंह व प्रवीण सिंह रहे। संयोजक प्रदीप सिंह उर्फ मुकेश ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह का माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी, सचिव रघुधन प्रसाद, शैलेश्वर सिंह, शैलेन्द्र यादव, धनंजय सिंह,गजन राजभर आदि मौजूद रहे।
संतोष द्विवेदी
No comments