श्री भिखारी बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के चाँदपुर चट्टी पर भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष भानु दुबे द्वारा आयोजित श्री भिखारी बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एकवारी व सरयां गांव के मध्य खेला गया।एकवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया।मैच के पूर्व भाजपा के फेफना विधानसभा के संयोजक टुनटुन उपाधयाय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया।
सरयां गांव के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकवारी गांव की टीम ने 12ओवर में ही मात्र 40 रन बनाकर आल ऑउट हो गई।इस प्रकार सरयां 62 रन से मैच जीत गई।अंपायर की भूमिका में निर्भय सिंह व रवि सिंह रहे।कमेंटेटर अमित सिंह व अजीत सिंह तथा स्कोरर के रूप में हिमांशु सिंह रहे।मैच के आयोजनकर्ता भानु दुबे ने सबका आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments