Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया का लाल अभिनव पाठक भारत सरकार द्वारा गैलंट्री मेडल के लिए चयनित


मनियर, बलिया । सेना मे वीरता दिखाने से सेना के राजपूत रेजीमेंट 44 आर आर के जवान अभिनव पाठक पुत्र अशोक कुमार पाठक निवासी दक्षिण पटखौली थाना मनियर जनपद बलिया को भारत सरकार ने इस जवान की वीरता पर सेना मेडल( गैलंट्री) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसे देने के लिए चयन किया है। यह मेडल जवान के बहादुरी पर मिलेगा जिस ने जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में दियारु गांव में 17 अप्रैल 2020 को एक आतंकवादी को मार गिराया था। उस आतंकवादी का नाम राहिल मांजरी था जो हिज्बुल मुजाहिदीन का मेंबर था ।जवान के लिए इस मेडल के चयन होने पर युवक के गांव में खुशी की लहर है। युवक के भाई व कांग्रेस के मनियर ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक पाठक ने कहा कि मुझे अपने भाई की बहादुरी पर गर्व है। मैं उसे बचपन से ही जानता हूं ।वह भले ही सीने पर गोली खा सकता है लेकिन पीठ नहीं दिखा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से धरा दूषित है। इसे शुद्ध हो जाने दो ।हाथ खोल दो वीरों का, अब महायुद्ध हो जाने दो ।सैनिक के पिता अशोक पाठक का कहना है कि मेरे पुत्र ने इस मेडल का हक पाकर अपने गांव सहित जनपद का नाम रोशन किया है। उसकी बहादुरी पर हमें फक्र है ।भारत मां की तरफ जो भी आंख उठाकर देखेगा उसका हश्र भी वही होगा जो राहिल माजरी का हुआ है। गौरतलब हो कि सेना द्वारा लिस्ट जारी की गई है जिसमें सेना मेडल गैलंट्री लिस्ट में 104 नंबर पर अभिनव पाठक का नाम है।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments