Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उद्घाटन मैच में सहतवार व छोटका टोला की टीम रही विजेता

  


रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नं 13 दर्जी मुहल्ले में रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । टास जीत कर सहतवार टीम के विनोद सिंह ने छेड़ी टीम के विरुद्ध पहली सर्विस की । दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर में  सहतवार ने छेड़ी को 15 - 11 से पराजित किया । अन्य मैच में छोटका टोला ने रेवती को व सहतवार ने रेवती को हराया । मैचों में छोटका टोला के लड्डू अंसारी तथा सहतवार टीम के मनोज पाल मैन आफ द मैच रहे । इसके पूर्व मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के प्रतिनिधि व सपा नेता रंजीत चौधरी ने फीता काटने के बाद बैडमिंटन खेल कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया । इस मौके पर   सपा नेता पप्पू पांडेय, डाॅ. एस बी यादव, मांडलू सिंह आयोजक मो. आरिफ, असगर, नौशाद , नसीफ, मट्टू आदि रहे । अम्पायर महताब आलम, मनु शाह , स्कोरर नीतिश चौरसिया तथा कमेन्टेटर आफताब आलम रहे । अंत मे शोहराब आलम ने समस्त आगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


पुनीत केशरी

No comments