सीएसपी का पैसा लूट के मामले दो गिरफ्तार
बलिया: खादीमपुर में स्टेट बैंक के सीएसपी का धन लूटने के मामले में साजिशकर्ता नौकर व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट के 1.66 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल बरामद हुआ है। यह घटना विगत गुरुवार को मनियर क्षेत्र के बुढ़वा बाबा के पास हुई थी। मनियर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का पर्दाफाश करने में सफ़लता हासिल की।
सुल्तानपुर के टोलापुर बाजार में स्टेट बैंक खादीमपुर के नाम से ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन अख्तर अंसारी करते हैं। 25 जनवरी को उनका नौकर मनीष यादव मनियर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 1.74 लाख रुपये निकाला। वहां से वह पैसा लेकर बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र के लिए चला। महेंद्रा ढाले के पास आकर उसने मालिक को पैसा लूटे जाने की सूचना दी। संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए दो टीमों का गठन किया था। पुलिस की जांच में घटना संदिग्ध निकली। पुलिस लाइन के मनोरंजन हाल में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा वादी अख्तर अंसारी का नौकर मनीष यादव निवासी खरीद ही घटना का साजिशकर्ता व मुख्य सूत्रधार था। इसने अपने ही गांव के इंद्रजीत यादव उर्फ गोलू के साथ बैंक से निकाली गई धनराशि को हड़पने की नियत से लूट की कहानी गढ़ी। बताया कि दोनों ने घटना की कहानी यू ट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई थी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments