समाजसेवी ने जिलाधिकारी को पत्रक प्रेषित कर की क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों की मरम्मत कि मांग
रेवती (बलिया) नगर के समाजसेवी व भाजपा नेता अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने जिलाधिकारी को एक रजिस्टर्ड पत्र प्रेषित कर रेवती से अन्य गांवो को जाने वाले संपर्क मार्गों की मरम्मत की मांग की है ।
प्रेषित पत्रक में उन्होंने मुख्य रूप से रेवती बीज गोदाम से कोलेन पांडेय के टोला, रेवती उत्तर टोला पुल से हडियाकला व कुसौरी कला , रेवती बडी बाजार से भटवलिया तथा पानी टंकी से रेलवे स्टेशन जाने वाले संपर्क मार्गों के खस्ता हाल का उल्लेख करते हुए बताया कि उपरोक्त सड़के क्षतिग्रस्त होने के साथ गढ़ायुक्त भी है जिस पर पैदल चलने वाले भी आये दिन चोटिल होते रहते है । सम्पर्क मार्ग के खस्ताहाल के चलते रेवती से लोगो को आने जाने का साधन (सवारी) नहीं चल रही है । जिससे रेवती का विकास व व्यापार भी प्रभावित है। श्री पांडेय ने जनहित में उपरोक्त संपर्क मार्गों की मरम्मत की मांग जिलाधिकारी से की है ।
पुनीत केशरी
No comments