Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लालबालू लदी ट्रक पलट जाने से एक गुमटी में रखा हजारों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त

 


दुबहर, बलिया । थाना अंतर्गत दुबहर चट्टी पर बुधवार की तड़के सुबह लाल बालू लदी ट्रक पलट जाने से एक गुमटी एवं उसमें रखा हजारों रुपए का सामान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहड़ पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार लाल बालू से भरी एक ओवरलोड ट्रक यूपी 66-टी/ 2930 स्थानीय थाना क्षेत्र के किसी गांव में बालू गिराने जा रही थी कि तड़के सुबह अत्यधिक कुहरा के कारण ट्रक का पहिया एनएच 31 के नीचे चला गया। जिसके कारण अपने स्थान पर ही ट्रक पलटकर मनोज प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद के जनरल स्टोर की गुमटी पर गिर गई। जिससे गुमटी एवं गुमटी में रखा हजारों रुपए का जनरल स्टोर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments