गायघाट में समाजसेवी अरविंद सिंह ने जलवाये अलाव
रेवती (बलिया) पिछले दो दिन से बेतहाशा ठंड में वृद्धि सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित है। कुहासा व सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है । वैसे कृषि के लिए लाभकारी होने से किसानों में प्रसन्नता व्यापत है ।
ठंड से राहत देने के लिए लोग आगे आ रहे है । गायघाट ग्राम सभा के समाजसेवी अरविंद सिंह ने गायघाट के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए , मां पचरूखा देवी के स्थान, पूर्वांचल बैंक, मल्होरिया बागी, पी डी इन्टर कालेज गायघाट, पचरूखा चट्टी, धान क्रय केंद्र, शिवाला आदि स्थानों पर शुक्रवार को व्यापक रूप से अलाव जलवाये। इस दौरान पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह , मुन्ना गिरी आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments