श्री खपड़िया बाबा आश्रम में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री महारुद्रद्वय यज्ञ का शुभारंभ
बैरिया(बलिया) श्री श्री 1008 स्वामी मुनेश्वरानंद महाराज खपड़िया बाबा के 36 वें पुण्यतिथि के अवसर पर खपडिया बाबा समाधि आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर में आयोजित श्री महारुद्रद्वय यज्ञ के लिए शुक्रवार को आश्रम प्रांगण से श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज की देखरेख में वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चन कर कलश यात्रा निकला जो हाथी घोड़ा गाजे-बाजे से सुसज्जित होकर सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाओं ने गंगा तट सतीघाट भुसौला पहुंचा जहां पर गंगा पूजन कर कलश में जल भरा गया तत्पश्चात आश्रम प्रांगण पहुंचा जहां पर महारुद्र यज्ञ के बेदी पूजा आदि मांगलिक कार्यक्रमों के साथ आरंभ हो गया.
उल्लेखनीय है कि महारुद्र यज्ञ शुक्रवार 15 जनवरी से आरंभ होकर 27 जनवरी को पूर्णाहुति वह 28 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा । कलश यात्रा में पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, श्यामू उपाध्याय, मनोज उपाध्याय धर्मवीर उपाध्याय, तपेश्वर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, शंकर सिंह पीयूष यादव, जितेन्द्र उपाध्याय, राममूर्ति पाण्डेय, नरेन्द्र दूबे, भुवाली सिंह, वीरेन्द्र सिंह सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments