Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ हत्यारोपी के घर पुलिस ने किया कुर्क


हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के जवहीँ दियर गांव निवासी हत्या का आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा है।जिसके विरुद्ध न्यायालय ने 15 जनवरी 2021 को हल्दी पुलिस उसके घर कुर्की करने का  आदेश दिया।उस  आदेश के बाद सोमवार को इलाकाई पुलिस ने आदेश के अनुपालन में सोमवार को कुर्की किया।इस कार्यवाई के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

 हल्दी थाना क्षेत्र के जवहीं दियर गांव में सात सितंबर को दिन दहाड़े शिवजी यादव 50 पुत्र स्व. ईश्वर यादव की हत्या कर दी गई थी।मृतक की पत्नी राजमुन्नी की तहरीर पर छह लोगों को आरोपी बनाया गया।सभी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या118/20 पर 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस ने पांच आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।जबकि छोटक यादव ऊर्फ नंद लाल यादव उसी समय से फरार चल रहा है।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 82 की नोटिस चस्पा किया।फिर भी हाजिर नहीं हुआ तो न्यायालय के आदेश का अवमानना करने का मुकदमा दर्ज किया गया।बावजूद हाजिर न होने पर 15 जनवरी को न्यायालय ने कुर्की करने का आदेश जारी किया।इसके बाद सोमवार को थाना प्रभारी कालीशंकर तिवारी अपने हमराहियों के साथ जवहीं गांव जाकर छोटक यादव उर्फ नन्द लाल यादव के घर को  कुर्क किया। थाना प्रभारी कालीशंकर तिवारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कारवाही की गया है।जिस लाइसेंसी राइफल से गोली मारी गई थी वह नंदलाल यादव ऊर्फ छोटक के नाम से है।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments