Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा किया गया किसान मेले का आयोजन


दुबहड़, बलिया : किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से एवं कृषि विभाग बलिया के तत्वावधान में बुधवार को दुबहर ब्लॉक के परिसर में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।



कृषि मेला में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य एवं ग्राम विकास  राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के अनेक बंधन समाप्त होकर रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्नत कृषि के कारण किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है। पुर्व सरकारों में कृषि हित की योजनाएं केवल फाइलों में ही दबकर रह जाती थी। भाजपा सरकार में अनेक जनहित की योजनाएं अंत्योदय तक सुचारू रूप से पहुंच रही है। उन्होंने नए कृषि बिल का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के कल्याण के लिए बनाया गया है। कृषि बिल का तीन फार्मूला अनुबंध, वन नेशन वन मार्केट एवं इ- प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लिया गया क्रांतिकारी कदम है। जिसका किसानों के हित में भविष्य में दुरगामी परिणाम होगा। लेकिन दलाल, बिचौलिए और आढ़तिये टाइप के लोग जिनकी अवैध कमाई बंद होने वाली है।वे लोग सीधे-सादे किसानों के बीच में भ्रम फैलाकर दिग्भ्रमित कर रहे हैं। कृषि मेला को ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, बीडीओ  सचिन कुमार भारती, कृषि उपनिदेशक इंद्राज, उप मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी संजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर आरपी मौर्या आदि ने भी संबोधित करते हुए किसानों के हित में एवं कृषि तथा पशु विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीं। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री शुक्ल द्वारा आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, नि:शुल्क बोरिंग, अटल सोलर आदि योजनाओं में शत-प्रतिशत सराहनीय कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 

इस मौके पर परियोजना निदेशक देवनंदन दुबे, अमित दुबे, घनश्याम पांडेय, प्रमोद पांडेय, ध्रुव सिंह, डॉ सुनील सिंह, विपिन कुमार, सरस्वती, कलावती, इंदु, बबीता, शीला आदि मौजूद लोग  मौजूद रहे। संचालन मंडलेश राव ने किया।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments