Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साफ सफाई रखने से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है: डॉ सुशीला

 


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा क्षेत्र के नरहेजी पीजी कालेज नरही के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिन रविवार को दोनों इकाइयों के स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कालेज परिसर में श्रमदान कर साफ़ सफाई की गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह ने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखने से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है।वर्तमान समय में हमे साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कोविड19 से स्वच्छता के कारण ही वास्तविक सुरक्षा हो सकती है। प्राचार्या ने कहा कि एनएसएस से जुड़े छात्र छात्राओं को अपने गांव के लोगो को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। यही सेवा है और एनएसएस का यही लक्ष्य है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय ड़ॉ कृष्ण मोहन सिंह एवं डॉ श्वेता सिंह, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, सत्य भामा सिंह, कृष्ण मोहन, सुधीर एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

                                


संतोष द्विवेदी

No comments