चाँदपुर में श्री भिखारी बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ क्वार्टर फाइनल मैच
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के चाँदपुर चट्टी पर भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष भानु दुबे द्वारा आयोजित श्री भिखारी बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच भलुही व रोसिंगपुर गांव के मध्य खेला गया।रोसिंगपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।मैच के पूर्व प्रदेश सरकार में खेलकूद युवा कल्याण व पंचायती राज राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया।कड़े मुकाबले के बीच भलुही की टीम एक विकेट से मैच को जीत लिया।रोसिंगपुर गांव के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 91रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम को दिया।जवाब में खेलने उतरी भलुही की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मुकाबले में ओवर की समाप्ति पर 9विकेट खोकर 92 रन बना लिया। इस प्रकार भलुही एक विकेट से मैच जीत गई।अंपायर की भूमिका में निर्भय सिंह व रवि सिंह रहे।कमेंटेटर अमित सिंह व अजीत सिंह तथा स्कोरर के रूप में हिमांशु सिंह रहे।मैन ऑफ द मैच प्रदीप कुमार रहे।इस अवसर पर भाजपा के फेफना विधानसभा के संयोजक टुनटुन उपाध्याय, समाजसेवी मुन्ना चौरसिया, शैलेंद्र दुबे,पिंटू उपाध्याय, रिंकू उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments