सेवानिवृत्त कर्मियों की विदाई समारोह में भावुक हुए कर्मचारी
रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण के बाद स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एचवी शकीना बेगम,शिव कुमारी सिंह,सुधा तिवारी, गायत्री मिश्रा,पर्यवेक्षक जगमोहन सिंह एवं अजोरिया दाई के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों को फूलमालाओं से लादकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदाई समारोह में अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कहा कि सेवानिवृत्ति होना सरकारी सेवा का एक हिस्सा है। हर कर्मचारी व अधिकारी को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना है। उन्होंने कहा कि सेवा काल में किए गए कार्यों से कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद भी याद किया जाता है। चिकित्सक डा० अमित वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक परिवार की तरह है। इसमें कार्यरत सभी कर्मचारी परिवार का सदस्य है। इसलिए कर्मचारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी ड्यूटी के प्रति खासे निष्ठावान रहे है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिम्मेदारी का निर्वहन उनके द्वारा किया गया है। अन्त में सेवानिवत्त कर्मियों को अधीक्षक व साथियों की ओर से शाल, स्मृति चिन्ह एवं धर्मग्रन्थ भेंट किए गए। संचालन पर्यवेक्षक धनेश पाण्डेय ने किया। इस मौके पर डा० अब्दुल कादिर,गोपाल जी पाण्डेय,एच.के.सिंह, एस.एन.त्रिपाठी, अरूण शर्मा,अनिल कुमार,पियुष बाबू, वैमअजय सिंह,बृजमोहन सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजुद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments