पदयात्रा के दौरान मन्त्री ने नदौली गांव में सड़क उच्चीकृत करने का दिया निर्देश
रतसर (बलिया) राज्यमन्त्री स्वतन्त्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने सोमवार को सुबह समाधान यात्रा के दौरान क्षेत्र के रामपुर भोज, बंगला, बदनपुरा,नदौली, तुर्कीबारी, रतसर खुर्द, रतसर कला गांव में पदयात्रा कर जन समस्याओं से रूबरू हुए। आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर जनता की समस्या सुनने के बाद उसके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। वहीं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांवों में सही ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया। यात्रा के दौरान नदौली गांव के ग्रामीणों ने गांव में बनी सड़क को उच्चीकृत करते आरसीसी करने की मांग की। इस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर बनवाने का आश्वासन दिया, बंगला गांव में वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन का मुद्दा ग्रामीणों ने उठाया। मन्त्री ने सम्बन्धित के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर गांव में कैम्प लगाकर सभी का आय, जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। रतसर खुर्द में महिलाओं द्वारा समीपवर्ती जसवन्तपुर मौजे को रतसर नगर पंचायत में सम्मिलित करने के लिए मांगपत्र दिया। इस पर उन्होनें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर पंचायत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सम्मिलित कराने का प्रयास करूंगा। छतवां गांव के रामानुज ने अपनी गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उन्होंने क्षेत्र के सम्बन्धित लेखपाल से आय प्रमाणपत्र निर्गत करने का आदेश दिया। पदयात्रा के दौरान उपेन्द्र पाण्डेय,डा० मदन राजभर, विजय गुप्ता, टुनटुन उपाध्याय, पिन्टू पाठक, मनोज सिंह, उमेश सिंह, रवि सिंह, वीरेन्द्र सिंह मौजुद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments