राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने दिव्यांगजनों को वितरित किया सहायक उपकरण
गड़वार(बलिया) : भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को),कानपुर द्वारा स्थानीय ब्लॉक प्रांगड़ में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।वितरण के पूर्व रास सांसद सकलदीप राजभर का माल्यर्पण कर लोगों ने स्वागत किया उसके उपरांत सांसद ने दीप प्रज्वलित कर वितरण समारोह का शुभारंभ किया।इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए सकलदीप राजभर ने कहा कि सारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रहीं हैं।कहा कि दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा।इस दौरान 83 दिव्यांगजनों में कुल 157 सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी,एलिम्को के सीनियर मैनेजर सुरेंद्र सिंह,मार्केटिंग मैनेजर विनय मौर्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण के जिलाध्यक्ष जगतनाथ तिवारी,रमापति राजू,दीपक मौर्य उपस्थित रहे।संचालन अजय राजभर ने किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments