दिवान के पद पर पदोन्नति कांस्टेबलो को एस एच ओ ने किया सम्मानित
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना पर कार्यरत पदोन्नति पाकर सिपाही से दिवान बने जे पी कन्नौजिया व अरूण सिंह को एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मकर संक्रांति पर थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में फित्ती लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
एस एच ओ सहित एस आई परमानंद त्रिपाठी , अखिलेश नारायण सिंह , बी पी पांडेय , मायाशंकर दूबे आदि ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित करने के साथ मिष्ठान खिलाकर कर्तव्य तथा आगे की जिम्मेदारियों का बोध कराया । इस मौके पर समाजसेवी अरविंद सिंह , प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह , कलयुगी पांडेय सहित थाना के समस्त पुलिस कर्मी व महिला कांस्टेबुल आदि ने भी अलग अलग अपनी शुभकामनाएं दी ।
पुनीत केशरी
No comments