बलिया के सुरहा ताल में मछली मारना पड़ा भारी,वृद्ध की मौत
By: Dhiraj Singh
बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मैरिटार स्थित सुर ताल में सोमवार की देर शाम मछली मारते वक्त 60 वर्षीय पतेस्वर बिंद पुत्र केसा बिंद की नाव अचानक सुरहा ताल में पलट गई वही अन्य मछुआरों ने काफी प्रयास किया लेकिन शव बरामद नहीं कर पाए इसकी सूचना मछुआरों ने बांसडीह पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बांसडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह अजय यादव ग्रमीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद से बृद्ध का शव पानी से बाहर निकला ।और आवश्यक पंचनामा करते हुए पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
No comments