किसान आंदोलन को हवा देकर विपक्ष कर रहा है राजनीति : सांसद
रेवती(बलिया) स्थानीय विकास खंड कार्यालय प्रांगण में आयोजित किसान मेला में किसानों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि अपनी राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष किसान आंदोलन को हवा दे रहा है । लेकिन देश के बहुसंख्यक किसान विपक्ष के इस मंसूबे को समझ रहे हैं । किसानों के हित लिए सरकार प्रतिबद्ध है।कहा कि बहुत जल्द ही सूबे के मुखिया योगी जी किसानों को 6 हजार सलाना को बढ़ाकर 12 हजार करने की योजना लागू करने जा रहे हैं । सांसद ने कहा कि सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 सौ करोड़ रूपया कर्ज माफ किया । आधुनिक किसानी के लिए संयत्र 80 से 90% की सब्सिडी पर सरकार किसानों को मुहैया करा रही है । कहा कि आपके लिए किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें कृषि वैज्ञानिक आपको आधुनिक खेती के बारे में बतायेंगे । आप उसी के अनुरूप खेती करें । आपकी आय बढ़ेगी । विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा किसी भी दल के नेता महिला सशक्तिकरण और किसानों के लिए बोलकर चले जाते है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी सिर्फ बोले नहीं बल्कि इस पर अमल किया । समारोह से पूर्व सांसद एवं भाजपा नेत्री ने दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया । सांसद ने अवध बिहारी गिरी,सारनाथ मिश्रा तथा केदार प्रसाद गोंड़ को सोलर पम्प, दुखनी देवी को सुपर सीडर तथा रविन्द्र वर्मा को पम्प सेट का प्रमाण पत्र दिया । मेले में लगे विभिन्न स्टालों पर किसानों को विभिन्न जानकारियां कर्मचारियों द्वारा दी गई । कृषि वैज्ञानिक डा.हरिशंकर वर्मा ने किसानों को आधुनिक खेती के गुर बताये। इस मौके पर डा.ओम प्रकाश प्रजापति, ,भाजपा नेता कौशल सिंह,भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान,अजीत मिश्रा,गोपाल जी आदि रहे।अध्यक्षता बीडीओ धनप्राप्त यादव तथा संचालन इरशाद अहमद अंसारी ने किया।
पुनीत केशरी
No comments