स्थानांतरण के बाद बीईओ का विदाई समारोह आयोजित
बेल्थरारोड, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा के स्थानांतरण अन्यत्र होने के बाद बीआरसी भवन के विवेकानंद सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों ने अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह प्रदान कर खंड शिक्षा अधिकारी को विदाई दी।
अपने विदाई से अभिभूत लालजी शर्मा ने कहा कि नगरा शिक्षा क्षेत्र में जो स्नेह व सम्मान मिला है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।कहे कि अधिकारी कर्मचारी कही भी रहे, उसे सबके साथ मिलजुल कर काम करना चाहिए। कभी किसी प्रकार का मतभेद मन में रखकर कोई कदम नहीं उठाना चाहिए बल्कि हमेशा अपने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शिक्षक हित में काम करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से कर्तव्य पथ पर चलने तथा विद्यार्थियों को शिक्षित, सशक्त तथा जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षकों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह का भी स्वागत अभिनंदन किया। विदाई समारोह में ब्रजेश सिंह तेगा, राजीव नयन पांडेय, दयाशंकर,राज बहादुर सिंह अंशू,रजनीश दूबे,कृष्णा देवी,ओम प्रकाश संजय यादव सहित सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक मौजूद रहे। संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।
संतोष द्विवेदी
No comments