गौरवांग प्रेम शिक्षण ज्योतिष शोध एवं मानवोत्थान संस्थान ने असहायों में वितरित किया कम्बल
गड़वार(बलिया): गौरवांग प्रेम शिक्षण ज्योतिष शोध एवं मानवोत्थान संस्थान, बलिया के तत्वावधान व पूज्य संत स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)की सानिध्य में विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के धर्मनगरी योगिडीह,बुढ़ऊ(गड़वार) में सौ असहाय लोगों को संस्थान के सचिव डॉ० ललित किशोर लाल श्रीवास्तव द्वारा कम्बल वितरित किया गया।इस मौके पर उन्होंने संस्थान के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्थान किसी भी आपदा में दूरदराज इलाके में जाकर असहायों की मदद करती है।कहा कि दीन दुखियों की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है।परोपकार धर्म का मूल तत्व है।सबको अपनी क्षमतानुसार दान करना चाहिए।इससे समाज में समरसता बनी रहती है और गरीब, असहायों की सेवा भी हो जाती है।इस अवसर पर महंत रामेश्वर दास, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० संतोष कुमार,झूलन सिंह,विंध्याचल सिंह,अरविंद कुमार सिंह,लल्लन गुप्ता,राजेन्द्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments