Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहेरा नाले पर बनने वाले पुल का हुआ शिलान्यास


सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के पिलुई गांव मे शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा व विशिष्ठ अतिथि संजय यादव की मौजूदगी मे बहेरा नालें पर 1,53,73,000 की लागत से बन रहें पुल का भव्य शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद ने उक्त कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि जिस तरह आपको खेत का खतौनी मिलता हैं। ठीक उसी प्रकार 2024 से पहलें आपके घर का घरौनी का कागज़ भी मिलेगा। 





बताया कि पूर्व मे 11 अक्टुबर को बांसडीह क्षेत्र मे 600 सौ लोगों को घरौनी का कागज गृहस्वामियों के सुपुर्द किया गया। कहा कि जर्जर व टूटे खंभों के चलते ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत के समस्याओं को देखते हुए अभियान चलाकर जर्जर तारों व टूटे हुए खंभों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की भी सरकार रही पर यह पुल नहीं बना पर गांवों के विकास के लिए समर्पित होकर मोदी व योगी की सरकार काम कर रही है, जिसका नतीजा आप सभी के सामने हैं। कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बहेरा नालें पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से अरविन्द कुमार राय, मंजय राय, शोभन राजभर, अनिल पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहें।



संतोष शर्मा

No comments