Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कंबल बांटकर मंत्री ने पुल का किया शिलान्यास


हल्दी, बलिया। राष्ट्रीय राज्य मार्ग -31 के सीताकुण्ड -चैनछपरा मार्ग पर पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन व 251 गरीब,विधवा व असहाय लोगो को कम्बल वितरण शुक्रवार के दिन सीताकुण्ड ढाले पर उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री युवा दिलों की धड़कन आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया।इस मौके पर श्री शुक्ल ने कहा कि अगर कोरोना काल जैसी आपदा नही आई होती तो आप लोग देखते की कई सड़के बन कर तैयार होती।लेकिन देर भले ही हुई हो अब आप देखेंगे कि बहुत जल्द ही हल्दी बाजार से हल्दी मस्जिद,एन एच 31 से पराशर आश्रम तक व अन्य क्षेत्र की सारी जर्जर सड़को का निर्माण किया जाएगा।वही अन्य कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।इस मौके पर छोटे चौबे, अरुण ओझा,डब्लू ओझा,राजनारायण तिवारी,दिनेश पाठक,विक्की श्रीवास्तव,राजेन्द्र यादव,भुनेश्वर राय,दिवाकर उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती तारा चौबे तथा संचालन अनूप सिंह ने किया।आयोजक जिम्मी चौबे ने अभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments