जाने क्यों हुए बलिया के दो जेलकर्मी निलंबित
बलिया: बीते चार जनवरी को बलिया की जिला जेल से इनामी बदमाश बेचू राम के फरार होने के मामले में बुधवार को हेड वार्डर व जेल वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना में एक और हेड वार्डर व एक वार्डर के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।
करीब दो साल से जेल में बंद इनामी बदमाश बेचू राम चार जनवरी की रात जेल से फरार हो गया था। पांच जनवरी को इसकी जानकारी होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मामले की सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी डीआईजी डॉ. धनीराम ने घटना की छानबीन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी थी।
रिपोर्ट पर कारागार मुख्यालय लखनऊ ने जेल वार्डर शिवकुमार व हेड वार्डर कृष्ण कुमार यादव को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने एक हेड वार्डर सुरेंद्र प्रसाद व वार्डर कुशाग्र श्रीवास्तव के खिलाफ भी विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से मिले निर्देश पर कार्रवाई कर दी गई है।
इस बाबत जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने कहा कि दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, जबकि दो की जांच चल रही है।
डेस्क
No comments