Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चार प्रवक्ताओं को मिला नियुक्ति पत्र


बलिया: माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। विकास भवन के एनआईसी कक्ष में 4 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र मिला। बतौर मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने हाथों से सबको नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन, अपर जिलाधिकारी राम आसरे, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा, अतुल तिवारी आदि थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किए गए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया। मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सभी ने सुना। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि  वर्तमान सरकार पूरी पारदर्शी तरीके से हर विभाग में नियुक्ति कर रही है। नियुक्ति प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक पूरी तरह पारदर्शी ढंग से हो रहा है। उधर नियुक्ति पत्र पाने के बाद सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं की चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। सभी ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया को लेकर सरकार के प्रति आभार जताया।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments