Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ युवाओं ने शारीरिक व्यायाम के लिए बनाया ग्राउंड

 


हल्दी, बलिया। क्षेत्र के परसिया गाँव स्थित हेमानाथ ब्रम्ह बाबा स्थान पर क्षेत्र के युवाओ द्वारा शनिवार के दिन हेमानाथ बाबा ग्राउण्ड के अध्यक्ष आजाद भोला पाण्डेय की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया।




युवाओं ने अथक मेहनत कर बाबा के स्थान के पास खाली पड़े मैदान को साफ कर शरीरिक प्रतियोगी परीक्षाओं में दौड़ने के लिए 400 मीटर के पथ का निर्माण किया है।आस पास के लोगो का कहना है कि बाबा के आशीर्वाद से यहां दौड़ने वाले युवाओ के बीच से प्रतिवर्ष अधिकांश युवक पुलिस,सेना आदि नौकरी में सफलता हासिल कर देश की सेवा में लगे है।आज भी करीब सैकड़ो लड़के यहां दौड़ने व अन्य शरीरिक व्यायाम करने के लिए आते है।सुंदर काण्ड पाठ के मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो युवक मौजूद रहे।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments