शादी के लिए नहीं तैयार हुए घरवाले तो प्रेमी युगल ने फेसबुक पर बनाया आत्महत्या का लाइव वीडियो
बलिया। घरवालों के शादी के लिए तैयार नहीं होने पर एक प्रेमी जोड़े ने फेसबुक पर अपनी आत्महत्या का लाइव वीडियो अपडेट किया और गायब हो गए। परिवार के लोग जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित भरौली पुल से बाइक घर ले आए हैं, जबकि पुलिस प्रेमी प्रेमिका को ढूंढ़ने में जुटी है।
नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी उपेंद्र गौड़ लक्ष्मणपुर चट्टी पर सजावट की दुकान चलाता है। बड़का खेत गांव निवासी एक परिवार लक्ष्मणपुर चट्टी पर ही झोपड़ी लगाकर निवास करता है। उसकी नाबालिग लड़की से उपेंद्र गोंड का प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की रात में दोनों फरार हो गए। शनिवार को फेसबुक पर जहर की शीशी मुंह में गिराते वीडियो वायरल कर लापता हो गए। बाद में इनकी बाइक यूपी-बिहार सीमा पर स्थित भरौली में वीर कुंवर सिंह सेतु के बगल में निर्माणाधीन पुल के पास मिली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो भरौली से बाइक लेकर घर आए। नरही थाना की पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। घटना को लेकर दोनों परिवार में कोहराम मचा है। परिवार सहित पुलिस भी खोजबीन में लगी है। जबकि इस घटना को लेकर लक्ष्मणपुर चट्टी पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments