ट्राईसाईकल पाकर दिव्यांगो का चेहरा खिला
हल्दी, बलिया । नीरूपुर बाजार मे सोमवार के दिन आयोजित दिव्यांग ट्राईसाईकल वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ ब्रजमोहन पाण्डेय ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम में क्षेत्र के आये दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरित किया गया।ट्राइसाइकिल मिलते ही दिव्यांगों का चेहरा खुशी से खिल उठा। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्य जनकल्याणकारी है।और इसका लाभ सभी पात्रों को मिलना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अनूप दुबे ने कहा कि यह मेरा सपना है कि समाज के गरीब असहाय लोगो की सेवा करू इसके लिये जो संभव प्रयास होगा वह करने के लिये तैयार हूँ , साथ ही यह संकल्प लिया कि जब भी अवसर मिलेगा दिव्यांगजन की सेवा मे तत्पर रहूँगा ।कार्यक्रम मे उपस्थित बसुधरपाह निवासी समाजसेवी सुशान्त कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज मे अनूप जैसे लोगो की जरूरत है जो ऐसे लोगो का सहारा बने , जिनको ईश्वर ने असहाय बनाया है। लाभार्थी सुमन पाण्डेय (बसुधरपाह), शम्भु साहनी(पिण्डारी),अजय साहनी (नीरूपुर),संजीव राम(रेपूरा) ने बताया कि इस साईकिल के मिलने से हम कही भी आ जा सकते है।और कोई व्यवसाय भी कर सकते है।इसके बगैर हम अपंग बन एक जगह बैठे रहते थे।इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक हरीश पाण्डेय, दीपू ओझा,अरूण तिवारी ,अमल चन्द्र,पंकज,देवानन्द,जितेन्द्र,रोहित,बडे बाबू,पप्पू,रामजी गुप्ता,अंगूर साहनी,धर्मदेव,अजीत सहित सैकड़ों लोग लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments