लल्लन पान्डेय हत्याकांड पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हल्दी, बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के समरथपाह निवासी कोटेदार लल्लन पांडेय (50) पुत्र राम चन्द्र पाण्डेय की हत्या सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा पचेव देवी मन्दिर के समीप गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को स्थानीय गांव निवासी सहित पूरा क्षेत्र हतप्रभ है कि आखिरकार इतने मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति की हत्या क्यों की गई। घटना के बाद पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। मृतक के घर व गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी है। मृतक के भाई बीरेंद्र पांडेय ने भूमि विवाद को लेकर सहतवार थाने में लिखित रूप से पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है,जिसपर सहतवार पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 10/21 आई पी सी 302व 120बी के तहत बहुअरा निवासी संजय तिवारी,राजू तिवारी,रोहित तिवारी, बिंगही निवासी शेरा कुंअर व समरथ पाह के धर्मेन्द्र पांडेय के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस हत्या कांड के बारे में सभी पहलुओं पर जांच कर पर्दा फास करने में जुटी हुई है। वहीं थाना प्रभारी हल्दी काली शंकर तिवारी ने गांव के सचिव व उनके दोस्तों के बारे में भी जांच कर रहे है। वहीं उसके पिता राम चन्द्र पाण्डेय, मृतक की पत्नी ममता पांडेय, पुत्री प्रियंका 17, शिल्पी 12, पुत्र मुनेन्द्र 15 रोहित 10 और शादी शुदा लड़की सुमन 24 का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना स्थल पर रात ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सी ओ ब्रजेश त्रिपाठी संग सहतवार, हल्दी सहित रेवती,बांसडीह पुलिस मौके पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि घटना का खुलासा जल्द किया जाय। इसके लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments