बड़ी कामयाबी: आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा बलिया जिला कारागार से फरार कैदी
बलिया जिला चिकित्सालय में इनामी अपराधी बेचू राम से पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा |
By: Dhiraj Singh
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला कारागार से फरार अपराधी बेचू राम को बलिया पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 50 हजार रुपये के ईनामियां अपराधी बेचू राम के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने रात्रि में 50000 रुपये का इनामिया शातिर अपराधी बेचू राम को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
दो दर्जन से अधिक अपराधों में संलिप्त बेचू राम जेल में रहते हुए भी एक व्यक्ति की हत्या कराने की बात कबूला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बेचू का एक साथी भागने में सफल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ ही बेचू से सम्बंधित बदमाशों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
No comments