Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में सरकारी स्कूलों के लिए बनेगी पक्की सड़क, बीएसए ने मांगी रिपोर्ट


बलिया: डीएम श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने परिषदीय स्कूलों तक पक्के रास्ते के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों 20 जनवरी तक फोटो सहित प्रस्ताव मांगा है। बीएसए ने सोमवार को पत्र जारी कर कहा कि जिस विद्यालय पर आने जाने का रास्ता ठीक नहीं है उनके लंबाई-चौड़ाई की माप करा कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी इसकी मानीटरिंग करें। उन्होंने विवादित स्थलों का प्रस्ताव प्रस्तुत करना से मना किया है। इसके साथ ही अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के 15-15 ऐसे विद्यालयों की सूची भी मांगी है जहां छात्र संख्या अधिक हो, विद्यालय बाउंड्री वॉल के अंदर हो और परिसर में रिक्त स्थान हो। ऐसे विद्यालयों में बच्चों के खेलकूद के लिए झूला आदि लगाने की योजना है। इसी क्रम में ऐसे स्कूलों का भी सूची मांगी गई है जहां पर महान विभूतियों ने अध्ययन किया हो। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, जनपद व ब्लाक स्तरीय कायाकल्प टीम व प्रधानाध्यापकों को व्यक्तिगत रुचि लेकर यह कार्य अति शीघ्र कराने को कहा है।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments