भाजपा व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सांसद को दिया ज्ञापन
रेवती (बलिया) भाजपा नेता भोला ओझा व व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने तथा नगर को गांव से जोड़ने वाली अलग अलग क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग की मरम्मत के संबंध में ज्ञापन दिया गया ।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने आशवस्त किया कि लोकसभा सत्र के समय रेवती को पूर्ववत स्टेशन बरकरार रखने , यात्री सुविधाओं के विस्तार , कुछ अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयास करुंगा । वही संपर्क मार्गों की मरम्मत के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या जी को पत्रक दिया गया है जल्द ही सड़को के मरम्मत का कार्य शुरू हो जायेगा । इस मौके पर व्यापार मंडल के राजेश केशरी , शान्तिल गुप्ता , रमेश मणिक आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments