बलिया में वीडियो दिखाकर किशोरी से दुराचार करने के दो आरोपी गिरफ्तार
By:Dhiraj Singh
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में किशोरी को प्रेम जाल में फांस कर अवैध संबंध बनाने और उसका वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करने के जुर्म कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दिनांक 11.01.2021 को बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के अमृतपाली नई बस्ती रहमत नगर में रहने वाले एक परिवार के घर में दोपहर के समय घुस कर 14 वर्षीय किशोरी से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाकर वीडियो क्लीप बना लिया था तथा पुनः वीडियो क्लीप दिखाकर फिर से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा थे। उक्त कृत्यों से तंग आकर बालिका ने दिनांक 13.01.2021 को सारी बाते अपने माता-पिता को बतायी । तत्पश्चात बालिका के पिता नें दिनांक 25.01.2021 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया ।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर टीमें गठित की गयी, जिसके क्रम में दिनांक 26.01.2021 को अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ गोलू पुत्र कलीम निवासी अमृतपाली नई बस्ती रहमत नगर थाना कोतवाली, बलिया और मो0 कलीम पुत्र मो0 हबीब नि0 अमृतपाली नई बस्ती रहमत नगर थाना कोतवाली, बलिया को रेलवे स्टेशन बलिया के पास गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में थे । दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुनील कुमार सिंह, हे0का0 सुशील कुमार सिंह, का0 महेश यादव, का0 संतोष सरोज आदि शामिल रहे।
No comments