जानें किसके पूण्यतिथि पर बांटा कंबल व कराया भोजन
हल्दी, बलिया । विकास खण्ड बेलहरी के कठही ग्राम सभा निवासी समाजसेवी रामजी यादव ने शुक्रवार को अपनी माताजी के पुण्य तिथि के अवसर पर असहाय गरीबों को भोजन करा कर कम्बल वितरित किया।
इस दौरान सैकड़ों असहाय गरीबों ने कम्बल पाकर निहाल हो गए।इसके बाद वहां अलाव जलाने सहित अन्य कार्यक्रम किया गया।रामजी यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल मेरी माताजी के पुण्यतिथि पर गरीबों को जितना हो सकता हैं करता रहूंगा।इस मौके पर विक्रमादित्य पान्डेय, रेखा यादव,रवि मिश्र, अनिल सिंह,राजन पांडेय,अमृता उपाध्या, डॉ शिव कुमार यादव, उमाशंकर यादव,पिंटू यादव, जोगिंद्र खरवार, आदित्य उपाध्याय, लालबाबू,राम बाबू,आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments