Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक संजय यादव ने फीता काटकर टिकाकरण का किया शुभारंभ

 



सन्तोष शर्मा


सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने फीता काटकर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि भारत ने कोरोना महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा।



कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के देखरेख में यह अभियान समूचे प्रदेश समेत पूरे भारत में चल रहा है। इस दौरान विधायक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के लिए शुभकामनाएं भी दिया। इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 97 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। इस दौरान अधिक्षक ए.के.तिवारी, डा. व्यास, डा.नीरज, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव समेत सीएचसी के कर्मचारी पुष्कर राय, सच्चिदानंद तिवारी, मंजय राय रिपुंजय, रंजीत राय, गणेश सोनी, राहुल गुप्ता, बिट्टू पाण्डेय, ओपी यादव, प्रयाग चौहान आदि मौजूद रहे।

No comments