तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी ने किया कान्हा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण
मनियर (बलिया) नगर पंचायत मनियर में बन रहे कान्हा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण तहसीलदार बांसडीह संतोष कुमार शुक्ला व अधिशासी अधिकारी मनियर मृदुल कुमार सिंह ने शनिवार को किया।
कान्हा पशु आश्रय स्थल में बन रहे करीब 150 पशुओं के रहने, खाने व पानी घुमने फिरने की व्यवस्था की जांच की। कार्य करा रहे ठेकेदार राकेश सिंह से एक बिन्दुओं पर जानकारी लेने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। तथा कहा कि गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की कमी दिखी तो खैर नहीं है। पशुओं के आने जाने के लिए रैम्प व पानी की निकासी के बारे विस्तृत जानकारी के साथ ही पशुओं के ठंड के मौसम में बचाव के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर लेखपाल राजेश कुमार, संजय कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट :राममिलन तिवारी
No comments