Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यातायात जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने किया रवाना



- एनसीसी कैडेट्स ने किया यातायात नियमों का पालन करने को किया जागरूक


बलिया: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में यातायात पुलिस के अलावा एनसीसी के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी।


जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम अपनी यात्रा को सकुशल समाप्त कर घर सुरक्षित जा सकते हैं। कार्यक्रम के जरिए उन्होंने जनपदवासियों से मोटरसाइकिल पर हेलमेट और कार पर सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की है। जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने भी तमाम स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। जीवन सुरक्षित रखने के लिए कार या बाइक को सीमित रफ्तार में चलाने, चौराहों पर यातायात नियमों के हिसाब से चलने, हेलमेट लगाकर अपने सिर को सुरक्षित रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करने, शराब का सेवन कर गाड़ी नहीं चलाने जैसी महत्त्वपूर्ण सावधानियों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने भी इस अभियान को लगातार चलाने की जरूरत पर बल दिया। यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी व एनसीसी स्टाफ मौजूद थे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments