मन्त्री ने योजनाओं की धरातल पर स्थिति जांची, जन चौपाल में सुनी जनता का दर्द
शौचालय के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नही है, जिसके पास नही है उनका समय रहते हर हाल में बनना चाहिए
गांधी चबूतरे को रैन बसेरा बनाने की घोषणा पर ग्रामीणों ने फूलमाला लादकर मन्त्री जी का किया भव्य स्वागत
रतसर (बलिया) : प्रदेश सरकार के राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने गड़वार ब्लाक के नूरपुर गांव में सोमवार को रात 8 बजे तक आयोजित जन चौपाल में जन समस्याओं को सुना। सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश भी दिया। गांव में साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद एक-एक योजना की धरातल पर स्थिति की समीक्षा की। लाभार्थियों से भी बातचीत की। शौचालय और आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि कोई कार्य अधुरा भी है तो उसे तत्काल पूर्ण कराया जाए। अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि वे योजनाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। जनचौपाल में खेल मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति अगर किसी बीमारी से इलाज कराने में सक्षम नही है तो इसका इलाज मैं कराऊंगा। निःशुल्क इलाज के लिए कभी भी मुझसे सम्पर्क कर सकते है। उन्हें विधायक निधि व मुख्यमन्त्री विवेकाधीन कोष से सहायता प्रदान की जाएगी। विना किसी भेदभाव के सरकार का ध्यान समाज के प्रत्येक वर्ग तक है। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए बताया कि इसके लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नही है। जिसके पास नही है उसका अवश्य बनना चाहिए। बृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन के लिए गांव में ही 25 जनवरी को कैम्प लगाकर जनसेवा केन्द्र से आय प्रमाणपत्र, राशन कार्ड एवं वरासत आदि बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही 5 फरवरी को गांव में मेगा कैम्प के माध्यम से गांव से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को मौजुद रहकर पेंशन बनाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने गांव में जर्जर तार के कारण आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप होने की शिकायत की। इस पर जेई को एक माह के अन्दर तार बदलने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से गोल्डन कार्ड एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को निःशुल्क इलाज के साथ ही अस्पताल से पूरी दवाई मिलती है। ग्रामीणों की मांग पर गांधी चबूतरे को रैन बसेरा बनाने की मंच से घोषणा करते ही ग्रामीणों ने जोरदार ताली बजाकर मन्त्री जी का स्वागत किया। इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय,पिन्टू पाठक, विजय गुप्ता, नन्दलाल सिंह, उमेश सिंह, सूर्यनाथ यादव, जिशान खान, गोलू सिंह, रामप्रवेश राजभर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments