जाने कैसे ठीक हुआ इस युवक के मुंह में हुआ कैंसर का मर्ज
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के नीरपुर नयी बस्ती गांव निवासी राम जी यादव को जब दांत की बीमारी मुंह के कैंसर में तब्दील हो गया और डाक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई तब महज मां काली के प्रसाद और पुजारी रामबदन भगत द्वारा दिए गए जलकुंभी के फल के सेवन से मुंह में हुआ कैंसर का मर्ज जाता रहा.
अपनी व्यथा सुनाते हुए राम जी बताते हैं कि अचानक उसके दांतों में दर्द हुआ.शुरुआती दिनों में तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और पहले इलाकाई फिर बलिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों से उपचार कराया, लेकिन बीमारी ठीक होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही थी.
इसके बाद बीएचयू में उपचार कराया, जहाँ डॉक्टरों ने मुंह में कैंसर होने की बात कही. इसी बीच किसी ने उन्हें पकड़ी धाम की काली मां के मंदिर में जाने की नसीहत दी. फिर वो परिजनों के साथ पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर पहुंचे और मंदिर के पुजारी रामबदन भगत से अपनी व्यथा बताई.
No comments