Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों संग डीएम ने किया ईवीएम भंडार गृह का निरीक्षण

 


बलिया: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी शाही ने ईवीएम भंडार गृह का निरीक्षण किया। उनके साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि लोग भी थे। अंदर जाने से पहले सभी लोगों के सामने ईवीएम भंडार गृह के सील बन्द ताले को खोला गया। वहां चार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी हुई थी। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने भी बारीकी से भंडार गृह को देखा और सन्तोष जाहिर किया। इस दौरान एडीएम रामआसरे, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव के साथ राजनैतिक दल।भाजपा से प्रदीप सिंह, सपा से रविन्द्र नाथ यादव, बसपा से महफूज आलम, कांग्रेस से राजेन्द्र चौधरी मौजूद थे। भंडार गृह के निरीक्षण के बाद बगल में बन रहे निर्वाचन कार्यालय की बिल्डिंग के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर उन्होंने अवर अभियंता से पूछताछ की और अधिशासी अभियंता को तत्काल तलब होने का निर्देश दिया।


रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments