श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण अभियान में निकली भव्य शोभा यात्रा
मनियर (बलिया) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण अभियान के तहत शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यहक्ष के देखरेख मे भव्य शोभा यात्रा बड़ागांव से निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
शोभा यात्रा बड़ागांव ब्रम्ह स्थान से शुरू होकर लोहटा, अहिरौली, महलीपुर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए पूरे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान केसरिया झंडा लहराते हुए जय श्री राम का उद्घोष कर मन्दिर निर्माण में अंशदान सहयोग करने की अपील की गई। मन्दिर निर्माण होना सभी हिन्दुओं के लिए गौरव की बात है।
शोभा यात्रा मे मौनी बाबा, योगेन्दर सिह, भृगु स्वर्णकार, अजीत सिंह, विनय सिंह, डिंपू सिंह, शारदानन्द साहनी, गोविन्द गुप्ता,अश्वनि, प्रमोद गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, मिथिलेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सर्वेश गुप्ता आदि रहे।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments