दिन दहाड़े सरेबाजार बाईक की चोरी
रेवती (बलिया) स्थानीय बाजार में बाईक चोरों की सक्रियता पुनः बढ़ गई है । मंगलवार को रेवती बाजार की सबसे व्यस्त ओम गली में खड़ी सुनील केशरी निवासी कस्बा रेवती की स्पलेन्डर बाईक UP 60 AE - 1504 मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे बाईक चोर लेकर रफूचक्कर हो गये । बाईक को सुनील केशरी ने रमेश राम से कुछ दिनो पूर्व ही खरीदा था। अभी गाड़ी का कागजात ट्रांसफर भी नहीं हुआ है कि इस दौरान बाईक की चोरी हो गई । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments