ओम प्रकाश गुप्ता ने रेवती के नवागन्तुक बीडीओ का किया कार्यभार ग्रहण
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के बीडीओ धन प्राप्त यादव का यहां से हनुमान गंज ब्लाक के लिए स्थानान्तरण हो गया । उनके स्थान पर पन्दह ब्लाक से आये ओमप्रकाश गुप्ता ने रेवती के नवागन्तुक बीडीओ का कार्यभार ग्रहण कर लिया है । इसके पूर्व ब्लाक कर्मियों द्वारा निवर्तमान बीडीओ के एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते उन्हें ससम्मान विदाई दी गई ।
पुनीत केशरी
No comments