Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की पुण्यतिथि व मूर्ति अनावरण समारोह में 25 जनवरी को आएंगे भोजपुरी अभिनेता व गायक प्रमोद प्रेमी

  




बलिया : बैरिया के पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की खाकी बाबा पोखरा पर स्थापित प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम मैं बीस हजार से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार को बैरिया डाक बंगले पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन के नेतृत्व में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंटन वर्मा ने कहा कि 25 जनवरी को बैरिया ग्राम पंचायत के चहेते व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की पुण्यतिथि है। उस दिन उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे।उसी दिन सुबह दस बजे से  बैरिया बस स्टैंड परिसर में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया है। जिस को सफल बनाना नगर पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। बताया कि कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 



उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अभिनेता व गायक प्रमोद प्रेमी भी अपनी संगीत टीम के साथ शिरकत करेंगे। उन्होंने तैयारी बैठक में वार्ड के अनुसार क्रमवार सभी अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए आगंतुकों को असुविधा ना हो इसकी जिम्मेदारी तय की। बैठक में शिकू मिश्रा, बड़े लाल सिंह, दरोगा वर्मा, साबिर अंसारी, संतोष पासवान, निसार, सत्येंद्र पासवान,मनोज पाण्डेय, समीम अली, जितेंद्र गोड़, चंदन वर्मा, अनिल गुप्ता, अर्जुन राम के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments