Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने पांच लाख का दारु पकड़ी, दो गये जेल


हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के स्थानीय तिराहे पर हल्दी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बिहार नंबर एम्बुलेंस व सूमो में छुपाकर बिहार ले जा रही लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए। 

शुक्रवार की सुबह बसुधरपाह चौकी इंचार्ज हिरेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराही रविन्द्र यादव व जगजीवन यादव संग हल्दी तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब सूचना पाकर श्री सिंह मुस्तैद हो गए तभी उन्होंने सामने से आ रही एबुलेंस के साथ एक सूमो गाड़ी को देखा और उसको रोका तभी वो गाड़ी छोड़ भागने लगे इसी बीच सिपाहियों ने उसे धर दबोचा। जिसे थाने के पुलिस के मदद से गाड़ी संग उसे थाने ले आया गया। जब एम्बुलेंस के व गाड़ी की छानबीन की गई तो उसमें 24 बोतल सिग्नेचर375 एम एल,17 बोतल ब्लेडर प्राइड375,आठ बोतल 750 एम एल ब्लेडर प्राइम600पीस 8पीएम 180 एम एल,160पीस आफिसर च्वाइस 180एम एल पकड़ी गई है,जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।यह शराब  अवैध रूप से सीटों गेट व मरीज को लिटाने वाले स्ट्रेचर के अंदर रखी गई थी। उक्त घटना में पकड़े गए चालकों ने अपना नाम पिंटू कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद मुहल्ला बीबीगंज थाना दानापुर व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम बाबू राय निवासी सुल्तानपुर थाना दानापुर पटना बिहार बताया। पुलिस टीम में  बताया कि  आबकारी अधिनियम 60/63 के तहत दोनों को  न्यायालय भेज दिया है।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments