यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के बीच डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने कहा- नहीं लगवाना टीका
कानपुर। वैक्सीनेशन अभियान उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ शुरू हो गया है। तो वहीं, कानपुर के कमिश्नर और डीएम ने काशीराम अस्पताल में फीता काटकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस बीच कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुखराया सीएससी में तैनात महिला स्टाफ नर्स गीता और महिला डॉक्टर प्रियंका ने सीएससी परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया। दोनों ने वैक्सीन लगाने से साफ इंकार कर दिया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मेरा मन नहीं था, इसलिए हमने कोरोना वैक्सीन लगाने से मना कर दिया।
उधर, कानपुर के काशीराम अस्पताल में सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा ने सबसे पहले टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद कमिश्नर ने सीएमओ को सर्टिफिकेट भी दिया। तो वहीं, हैलट अस्पताल में डॉ. नीलिमा वर्मा ने पहला टीका लगवाया।
डेस्क
No comments